महिला एवं बाल विकास निदेशालय पर्यवेक्षक संघ की बैठक का आयोजन

महिला एवं बाल विकास निदेशालय के पर्यवेक्षक संघ की प्रदेश इकाई की बैठक विश्रामगृह हमीरपुर में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Jan 1, 2024 - 18:26
 0  279
महिला एवं बाल विकास निदेशालय पर्यवेक्षक संघ की बैठक का आयोजन

रूहानी नरयाल। नादौन

महिला एवं बाल विकास निदेशालय के पर्यवेक्षक संघ की प्रदेश इकाई की बैठक विश्रामगृह हमीरपुर में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस असंगठित कामगार एवं कर्मचारी के प्रदेशअध्यक्ष राजीव राणा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और जिला प्रतिनिधियों ने तहसील कल्याण अधिकारी व बाल विकास योजना अधिकारी के पद पर पर्यवेक्षकों को उनकी संख्या के अनुरूप पदोन्नति न मिलने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन विसंगतियों को शीघ्र दूर करने की गुहार लगाई। नादौन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पर्यवेक्षकों की लगभग 800 संख्या है लेकिन सही अनुपात में पदोन्नति न होने के कारण अधिकांश पर्यवेक्षक इस पद से ही सेवा निवृत हो रहे हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश की सुख की सरकार कर्मचारी वर्ग के साथ है तथा पिछले एक वर्ष में सरकार के कर्मचारी हितेषी निर्णयों से सभी कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं। बैठक के दौरान प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना और सुखाश्रय योजना को लागू करने पर विशेष धन्यवाद प्रस्ताव भी पर्यवेक्षक संघ द्वारा पारित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0