जनवरी में हिमाचल को छोड़कर पूरे देश में पीडीएस डिपो धारक रहेंगे हड़ताल पर
ऑल इंडिया पीडीएस डिपो वैलफेयर समिति ने अपनी मांगों को लेकर जनवरी माह से पीडीएस डिपुओं को बंद करने का निर्णय लिया है।

अनिल कपलेश। बड़सर
ऑल इंडिया पीडीएस डिपो वैलफेयर समिति ने अपनी मांगों को लेकर जनवरी माह से पीडीएस डिपुओं को बंद करने का निर्णय लिया है। एक जनवरी से पूरे देश में डिपो धारक हड़ताल पर होंगे, लेकिन हिमाचल पीडीएस डिपो वैलफेयर संस्था इस निर्णय का समर्थन नहीं करेगी। हिमाचल प्रदेश के डिपु खुले रहेंगे और लोगों को अपनी सेवा सुचारू रुप से जारी रखेंगे। प्रदेश डिपो संचालक समिति के अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा है कि ऑल इंडिया पीडीएस डिपो वैलफेयर समिति ने डिपू धारकों के कमीशन वृद्धि को लेकर एक जनवरी से डिपुओं को बंद रखने का निर्णय लिया है लेकिन हिमाचल प्रदेश के डिपो संचालकों की मांग केरल व तमिलनाडु राज्यों के समान मासिक वेतन की है।
हिमाचल डिपो संचालक समिति द्वारा विधानसभा चुनावों से पूर्व हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान अपनी मांग को कांग्रेस पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र में डाला गया है। इसके साथ ही वन टाइम लाइसेंस की मांग को भी कांग्रेस ने अपने प्रतिज्ञा पत्र मे डाला था और इस मसले को लेकर उनकी समिति प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से 3 बार चर्चा भी कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने समिति को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया है। राज्य अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि अभी तक प्रदेश सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी किसी भी मंत्री को नहीं दी है, जैसे ही प्रदेश सरकार खाद्य आपूर्ति मंत्री बनाएगी तो प्रदेश डिपो संचालक समिति का प्रतिनिधिमंडल मंत्री से चर्चा करके प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आगामी रणनीति बनाएगी।
What's Your Reaction?






