पानी की पाइप से निकले मांस के टुकड़े, लोगों के उड़े होश
धर्मशाला के साथ लगते मैक्लोडगंज में पेयजल पाइप से मांस निकलने का मामला सामने आया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
धर्मशाला के साथ लगते मैक्लोडगंज में पेयजल पाइप से मांस निकलने का मामला सामने आया है। जिसे देखकर यहां के लोग दंग रह गए। बताया जा रहा है कि दलाई लामा मंदिर के पास पानी कि पाइप से सांप के अंडे और जानवरों का मांस निकला जो पिछले एक हफ्ते से पाइप में फंसा हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार पाइप में पिछले एक हफ्ते से ब्लाकेज थी। जिसे चेक करने पहुंचे एक व्यक्ति ने पानी के पाइप को खोला तो उसमें मांस के टुकड़े निकलने शुरू हो गए। मौके पर मौजूद लोग विभाग की लापरवाही देखकर दंग रह गए।
जलशक्ति विभाग के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि पाइप में मेंढक फंस गया था और मर गया था। उसे निकाल दिया गया है और पानी की सप्लाई सुचारु कर दी गई है।
What's Your Reaction?






