शिमला में आधा किलो अफीम सहित पुलिस ने धर दबोचा तस्कर

शिमला के चियोग फागू के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को अफीम के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम अफीम पकड़ी है। आरोपी चियोग फागू क्षेत्र में अफीम बेच रहा था, इस बीच मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया

Mar 25, 2024 - 18:18
 0  756
शिमला में आधा किलो अफीम सहित पुलिस ने धर दबोचा तस्कर

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

शिमला के चियोग फागू के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को अफीम के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम अफीम पकड़ी है। आरोपी चियोग फागू क्षेत्र में अफीम बेच रहा था, इस बीच मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी के लिंकेज भी खंंगाल रही है,  पूछताछ में आरोपी से नशा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी अफीम कहां से लेकर आया और किस -किस को अफीम बेची है। जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस की स्पेशल सैल की टीम ने ठियोग उपमंडल में एक तस्कर को अफीम बेचते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम अफीम पकड़ी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक लाख रुपए से अधिक है। आरोपी की पहचान प्रेम बहादुर 40 के रूप में हुई है। वह नेपाल के रुकुम जिला का मूल निवासी है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस टीम ने नेपाली मूल के आरोपी को ठियोग के धलाऊ कैंची में अफीम बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कोर्ट में पेश कर आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। ठियोग थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0