पुलिस ने चिट्टे सहित धरे दो युवक
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जंगलू गांव के पास पुलिस ने दो युवकों से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

रूहानी नरयाल। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जंगलू गांव के पास पुलिस ने दो युवकों से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। रविवार देर रात पुलिस टीम को गश्त के दौरान यह सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो युवकों से 2.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जानकारी के अनुसार एएसआई राजकुमार की अगुवाई में रविंद्र कुमार, बृजेंद्र कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी जब नादौन बड़ा रोड पर रात करीब 1:00 बजे गश्त पर जा रहे थे तो यहां से 5 किलोमीटर दूर जगलु गांव के निकट दो युवक एक मंदिर किनारे संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए थे। पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब उनसे पूछताछ की तो वे घबरा गए। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो उनके पास से 2.98 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान सेरा गांव निवासी विक्की तथा जलाड़ी के चुनान गांव निवासी अंकित शर्मा के तौर पर हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन बी आर शर्मा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।
What's Your Reaction?






