भट्ठा चौक में महिला से अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने जांच की तेज

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत भट्ठा चौक गांव में एक महिला द्वारा दो युवकों पर उससे अभद्र व्यवहार तथा छेड़छाड़ करने के आरोपों के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

Feb 23, 2024 - 20:17
 0  81
भट्ठा चौक में महिला से अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने जांच की तेज

रूहानी नरयाल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत भट्ठा चौक गांव में एक महिला द्वारा दो युवकों पर उससे अभद्र व्यवहार तथा छेड़छाड़ करने के आरोपों के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने एसडीएम नादौन के समक्ष महिला का बयान दर्ज किया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला का कहना था कि भट्ठा चौक पर विशाल तथा अश्विनी नामक दो युवक उसके निकट आए और उसे कार में बिठाने का प्रयास करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया तो दोनों वहां से भाग गए। 

महिला का कहना है कि इनमें से एक युवक को वह जानती है, जब वह उसके घर शिकायत करने पहुंची तो वहां भी युवक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। परंतु पुलिस की कार्यवाही से वह संतुष्ट नहीं थी अब दोबारा महिला ने मांग की है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0