प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद की किसानों की चिंता - “अजय शर्मा “
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ के तुरंत बाद किसानों को 17वीं किसान सम्मान निधि जारी की, जिससे 9.02 करोड़ किसानों को लाभ मिला।

रूहानी नरयाल। नादौन
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एपीएमसी हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त किसानों को जारी कर दी । जिससे देश भर के लगभग 9.02 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 वर्ष के कार्यकाल में गरीब, महिला, युवा, किसान सभी वर्गों के हितों की रक्षा करते हुए इनका एक समान विकास किया है। देश के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर किया है बाकी 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है। स्वयं सहायता समूहों की मदद से एक करोड़ महिलाओं को लखपति बनाया और आने वाले वर्षों में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य मोदी ने निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में मोदी देश को दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं। हिमाचल प्रदेश के समस्त किसान तथा बागवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि डालने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
What's Your Reaction?






