बड़सर एवं प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा सर्वोपरि: इंद्र दत्त लखनपाल
बड़सर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा के प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने बूथ स्तर पर लोकसभा चुनावों व विधानसभा उप चुनाव को लेकर 'अपना बूथ सबसे मजबूत' अभियान शुरु किया है।
अनिल कपलेश। बड़सर
बड़सर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा के प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने बूथ स्तर पर लोकसभा चुनावों व विधानसभा उप चुनाव को लेकर 'अपना बूथ सबसे मजबूत' अभियान शुरु किया है। इस अभियान के अंतर्गत के गुरुवार को कसीरी, जिंदवी ब्राह्मणा, घलौन, मोरसू-सुलतानी, बल्ह-ढटवालिया, दैन , सौर, मनसुई - मंझली, चोआ, रोपड़ी विभिन्न बूथों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई ।
उन्होंने बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बैठकों में उपस्थित जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए बड़सर की जनता एवं प्रदेश हितों की रक्षा करना प्राथमिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने जिस बाहरी व्यक्ति को राज्यसभा में उम्मीदवार बनाया जो सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल प्रदेश के हितों के खिलाफ केस की पैरवी करते हैं और तो और प्रभु श्री राम जी के अस्तित्व को कोर्ट में नकारते रहे।
इसलिए उन्होंने कहा जब उन्हें लगा कि इस कांग्रेस पार्टी के एवं बाहरी व्यक्ति ने हिमाचल की जनता के हितों व भावनाओं को आहत किया है। तभी से उन्होंने तय कर लिया था की वह इस विचारधारा की कांग्रेस पार्टी के व्यक्ती को अपना समर्थन नहीं देंगे और इसलिए उन्होंने तय किया कि वह उस व्यक्ति और पार्टी की विचारधारा को समर्थन देंगे जो प्रदेश और देश हित की बात करती है। जो कि भारतीय जनता पार्टी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जानता पार्टी की सरकार ने धरातल पर करके दिखाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे थे तो कहते हैं कि वह 98% हिंदू विचारधारा को हराकर आएं हैं तब उन्हें ये क्यों भूल जाता है कि उन्हें भी इन 98% हिंदू विचारधारा की जनता ने ही वोट देकर मुख्यमंत्री बनाया है। उन्होंने यह भी कहा जो झूठे वादे और झूठे सपने कांग्रेस पार्टी ने दिखाए थे वह सब चुनाव जीतने तक ही थे। परंतु अब जनता सब जान गई है और इसलिए हिमाचल प्रदेश एवम बड़सर की जनता उपचुनाव एवं लोकसभा में भारी मतों से जीत दर्ज कराकर जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बड़सर विधानसभा से भारी लीड दिलवाकर पांचवी बार पांच लाख पार विजय बनाने में पूरा जोर लगाएंगे।
इस दौरान बैठक में विस्तारक रत्तनपाल ठाकुर, राजेश कुमार मांगा जिला परिषद् सदस्य करेर वार्ड, संजय बन्याल उपाध्यक्ष, जगन नाथ बन्याल किसान मोर्चा अध्यक्ष,मुकेश बन्याल महामंत्री प्यार चंद धीमान पूर्व जिला परिषद् सदस्य प्रदीप ठाकुर एवम सभी ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष एवं बूथों के सदस्य शामिल रहे।
What's Your Reaction?






