राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में रा व मा पा गौना करौर ने झटका प्रथम स्थान

रा व मा पा गौना करौर के बच्चों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हिम प्रतिस्पर्धा में अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में दो स्थानों पर कब्जा किया।

Jan 28, 2025 - 20:30
 0  279
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में रा व मा पा गौना करौर ने झटका प्रथम स्थान

रूहानी नरयाल। नादौन

रा व मा पा गौना करौर के बच्चों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हिम प्रतिस्पर्धा में अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में दो स्थानों पर कब्जा किया। इनमें फेयर्स एंड फेस्टिवल प्रतिस्पर्धा में कशिश व कनन द्वारा राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों द्वारा हि प्र के मेलों व त्यौहारों पर प्रोजेक्ट तैयार किया था। दूसरी प्रतिस्पर्धा आर्ट एंड कल्चर में कनन व तनिषा द्वारा राज्य स्तर पर तृतीय स्थान हासिल किया गया। इसमें बच्चों ने हि प्र के आर्ट व कल्चर पर प्रोजेक्ट बनाया था। एस सी आर टी सोलन द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में बच्चों को ईनाम दिए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने विजेता बच्चों को प्रोत्साहित किया व भविष्य में भी हर क्षेत्र में आगे आने को कहा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी निशा शर्मा, यजनीश कुमार, डॉ सुरेश कुमार, नरेन्द्र शर्मा, लवलेश कटोच, अमनदीप, साक्षी, मंजू रानी, किरण बाला उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0