फोरलेन के कारण मार्ग हुआ बंद , ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा शिकायत पत्र
नादौन हमीरपुर मार्ग से दो किलोमीटर दूर कुठार गांव का रास्ता फोरलेन के कार्य के कारण बंद हो जाने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह को एसडीएम के माध्यम से शिकायत पत्र भेजा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन हमीरपुर मार्ग से दो किलोमीटर दूर कुठार गांव का रास्ता फोरलेन के कार्य के कारण बंद हो जाने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह को एसडीएम के माध्यम से शिकायत पत्र भेजा है। इस दौरान पूर्व पंचायत प्रधान प्रियतोष, भुपेन्दर सिंह, अवतार सिंह, जितेन्द्र सिंह, दवेंदर कुमार, राजीव, अजीत सिंह, रजिंदर सिंह, शिवु ठाकुर, राज कुमार, करतार सिहं, रामकिशन, सोनू कुमार, लखवीर सिंह सहित समस्त गाँव वासियों का कहना है कि इस स्थल पर सड़क को काफी गहरा कर दिए जाने से रास्ता बंद हो गया है। इस दौरान भुपेन्दर सिंह ने बताया कि वह सौ प्रतिशत दिव्यांग हैं और गाड़ीयों की इस्योरेंस का काम करता है वह इलैक्ट्रिक मोटरसाईकिल व्हीकल से आवाजाही करते हैं परंतु रास्ता बंद होने से उसका काम ठप्प हो गया है। उन्होंने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य के कारण गाँव का रास्ता रास्ता बंद पड़ा है। जिससे समस्त गाँव वासियों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त गाँव वासियों ने अपनी भूमि देकर करीब 80 वर्ष पूर्व गांव तक यह रास्ता बनवाया था। गाँव वासियों ने मांग की है कि उन्हें गांव तक रास्ता देकर मेन रोड़ से जोड़ने की व्यवस्था की जाए। एसडीएम अपराजिता चंदेल से उन्होंने आग्रह किया कि वह स्वयं मौके पर आकर समस्या का हल करवाएं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 3 से 4 दिन तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह चक्का जाम कर देंगे। इस संबंध में एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि समस्या को फोरलेन अधिकारियों के समक्ष रखा गया है।
What's Your Reaction?






