सारेगामापा संगीत अकादमी नादौन करेगी 10 दिवसीय संगीत एवं नाटक कला शिविर का आयोजन
प्रदेश भर में प्रसिद्ध सारेगामा संगीत अकादमी नादौन द्वारा संस्कार भारती हमीरपुर के सहयोग से शहर में 10 दिवसीय संगीत एवं नाटक कला शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
प्रदेश भर में प्रसिद्ध सारेगामा संगीत अकादमी नादौन द्वारा संस्कार भारती हमीरपुर के सहयोग से शहर में 10 दिवसीय संगीत एवं नाटक कला शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अकादमी के निदेशक अजय डोगरा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य नादौन तथा ज्वालामुखी क्षेत्र में ललित कलाओं की सांस्कृतिक धराओं को बढ़ावा देना है ताकि बच्चों और युवाओं में भाषा, संगीत, नृत्य, अभिनय, कला और नाटक शास्त्र के प्रति जागरूकता बढ़े। शिविर में विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। अजय डोगरा ने बताया कि शिविर में नाटक कला के विभिन्न पहलुओं सहित बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास तथा आध्यात्मिक, बौद्धिक विकास के माध्यम से सर्वाधिक विकास पर बल दिया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों में अनुशासन, संस्कार व आत्मविश्वास की भावना पर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के दुष्प्रभावों से अलग 10 दिनों में बच्चों को अलग माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्कार भारती द्वारा शिक्षा और विविध ललित कलाओं का ज्ञान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रतिभाओं की पहचान करके उनकी प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। यह शिविर 24 मार्च से 2 अप्रैल तक लगाया जा रहा है। जिसमें 100 प्रतियोगियों की व्यवस्था की गई है। डोगरा ने बताया कि आगामी 20 मार्च तक सारेगामापा संगीत अकादमी नादौन में आवेदन किया जा सकता है।
What's Your Reaction?






