स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर, स्कूटी सवार की मौत

नादौन थाना के अंतर्गत एनएच हमीरपुर पर स्कूटी और बाइक की टक्कर में स्कूटी सवार की मौत हो गई। घायल को हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान स्कूटी सवार ने दम तोड़ दिया।

Jan 9, 2024 - 21:01
 0  261
स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर, स्कूटी सवार की मौत

रूहानी नरयाल । नादौन

नादौन थाना के अंतर्गत एनएच हमीरपुर पर स्कूटी और बाइक की टक्कर में स्कूटी सवार की मौत हो गई। घायल को हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान स्कूटी सवार ने दम तोड़ दिया। 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में हंसराज पुत्र जोधाराम गांव पलासी डाकघर बड़ा नादौन ने कहा है कि उसका भाई सरदारी लाल उम्र 65 वर्ष अपनी स्कूटी नंबर एचपी 55 सी 4673 पर गगाल के पास जा रहा था ।  

वहीं दूसरी तरफ से रणजीत सिंह पुत्र हिरदाराम गांव तिरड डाकघर नगरोटा गाजिया तहसील भोंरज अपनी बाइक नंबर एचपी 74 ए 2755 पर आ रहा था कि दोनों की आपसी टक्कर हो गई जिससे सरदारी लाल को गंभीर चोटें आईं। 

सरदारी लाल को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया वहां पर उसकी मृत्यु हो गई। हंसराज की शिकायत पर नादौन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0