कांगड़ा और उना के बीच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा सेमीफाइनल
क्रिकेट स्टेडियम नादौन में अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे कांगड़ा और ऊना के मध्य चार दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऊना ने अपनी पहली पारी में 363 तथा कांगड़ा ने अपनी पहली पारी में 184 रन बनाए।

रूहानी नरयाल। नादौन
क्रिकेट स्टेडियम नादौन में अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे कांगड़ा और ऊना के मध्य चार दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऊना ने अपनी पहली पारी में 363 तथा कांगड़ा ने अपनी पहली पारी में 184 रन बनाए। शनिवार सुबह ऊना की टीम ने जब अपनी पहली पारी के पिछले स्कोर 316 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो पूरी टीम 363 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें दीप सिंह ने 54 तथा अंकुश बेदी ने 35 रनों का योगदान दिया। कांगड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए रितिक ने चार तथा अविकाश और आयुष ने तीन-तीन विकेट लिए। कांगड़ा की टीम ने अपनी पहली पारी में 55.2 ओवर में 184 रन बनाए। जिसमें शौर्य शरण ने 35, दिनेश महाजन ने 33 तथा हर्ष ने 32 रनों का योगदान दिया। ऊना की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंकज जसवाल ने पांच, अंकुश बेदी और महेश ने दो दो तथा अनिरुद्ध शारदा ने एक विकेट हासिल किया।
What's Your Reaction?






