नादौन कॉलेज में किया सात दिवसीय एन एस एस शिविर का आयोजन
मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में एन एस एस इकाई के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ किया गया ।

रूहानी नरयाल । नादौन
मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में एन एस एस इकाई के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ किया गया । इस शिविर का शुभारम्भ मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार गौतम ने दीपक प्रजज्वलित करके किया। इस दौरान वाशिष्ठ अतिथि के रूप मे प्रोफेसर सुदेश जम्वाल उपस्थित रहे।
एनएसएस स्वयं सेवक स्वाति ठाकुर ने कार्यक्रम से संबंधित सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और साथ मे एन एस एस स्वयं सेवकों की साल भर कि उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बताया गया कि राज्य स्तर पर स्वाति ठाकुर और रिवान्शि कौण्डल ने राज्य स्तरीय परेड मे भाग लिया और रिवान्शि कौण्डल का चयन प्री आर डी परेड दिल्ली के लिए हुआ। जानकारी दी गई कि रवी का मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट स्कीम के तहत भारत भ्रमण के लिए चयन हुआ है वहीं दिपीका व दीपाली महाविद्यालय के केंद्रीय छात्र संघ परिषद की उपाध्यक्ष मनोनीत हुई।
प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार गौतम ने अपने संबोधन में इन सभी स्वयं सेवकों को उनकी उपल्ब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व, उपयोग एवं युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका को बताया।
इस अवसर पर प्रोफेसर विक्रम सिंह ठाकुर, प्रो कल्पना चड्ढा, प्रो मंजू ठाकुर, प्रो नितिका, प्रो सीमा शर्मा, प्रो सुनील शर्मा, प्रो अमृत लाल शर्मा, प्रो योगेश कोंडल, प्रो अंजू शर्मा, प्रो रजनी, प्रो आदिका, प्रो परविंदर, प्रो राजेश, प्रो अशोक, प्रो कुसुम एवं प्रो इति आदि उपस्थित रहे। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन शर्मा एवं डॉ रजनी ने सभी का धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?






