नजर निकायों की बैठक में शम्मी ने किया सुक्खू का धन्यवाद
शम्मी सोनी 24-25 जून को शिमला में 16वें वित्त आयोग की बैठक में शामिल होंगे।

रूहानी नरयाल। नादौन
शम्मी सोनी जो की नगर पंचायत नादौन के अध्यक्ष एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य है,जो की 24 जून को 16वें वित्त आयोग की शिमला में होने जा रही बैठक में भाग लेंगे।इस बैठक के लिए दिल्ली से वित्त आयोग के अधिकारियों की टीम शिमला आ रही है। सोनी ने बताया कि आगामी 24 और 25 जून को शिमला के पीटर हाफ में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नजर निकायों के सात जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।इस बारे प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। शम्मी सोनी इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू का आभार व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?






