पंकज जरयाल के नए गाने की शूटिंग हुई पूरी, ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जल्द होगा रिलीज
नूरपुर कॉलेज में वोकेशनल विभाग में कार्यरत जिला चम्बा के भट्टियात निवासी पंकज जरयाल के 'भट्टी रे नजारे' गाने की सफलता के बाद पंकज जरयाल ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले नया गीत "सूटा रा जोड़ा" की शूटिंग पूरी कर ली गई है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
नूरपुर कॉलेज में वोकेशनल विभाग में कार्यरत जिला चम्बा के भट्टियात निवासी पंकज जरयाल के 'भट्टी रे नजारे' गाने की सफलता के बाद पंकज जरयाल ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले नया गीत "सूटा रा जोड़ा" की शूटिंग पूरी कर ली गई है। जिसका फ़िल्माकन जिला चंबा और धर्मशाला में किया गया है। पंकज जरयाल ने बताया कि इस गद्दियाली संस्कृति पर आधारित नए गाने को भट्टियात वैली की प्राकृतिक सुंदरता चार चांद लगाएगी, दर्शक इस गीत संग इस पर फिल्माए गए सुंदर दृश्यों को भी खूब पसंद करेंगे। उन्होंने बताया दूसरी बार वे गाना लेकर आ रहे है। इससे पहले भट्टी रे नजारे गाने को भी खूब सारा प्यार दिया है। जिसका फ़िलमांकन भट्टियात में किया गया था। गीत को संदीप कपूर ने लिखा है और कम्पोज भी किया है जबकि इस गाने का म्यूजिक CP स्टूडियो के डायरेक्टर शुभम शर्मा ने दिया है। आंकाक्षा कपूर और पंकज जरयाल ने गाने में अहम किरदार निभाया है। संदीप कपूर ने गाने का निर्देशन किया है।
What's Your Reaction?






