डीएवी भड़ोली स्कूल में स्टेट लेवल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का हुआ समापन

डीएवी भड़ोली स्कूल में दो दिवसीय डीएवी स्पोर्टस स्टेट लेवल टूर्नामेंट 2024-25 बॉयज एंड गर्ल्स का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

Sep 28, 2024 - 19:03
 0  324
डीएवी भड़ोली स्कूल में स्टेट लेवल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का हुआ समापन

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी

डीएवी भड़ोली स्कूल में दो दिवसीय डीएवी स्पोर्टस स्टेट लेवल टूर्नामेंट 2024-25 बॉयज एंड गर्ल्स का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से की गई। मुख्य अतिथि के रुप में स्टेट कोर्डिनेटर डी.ए.वी स्पोर्टस व एआरओ एचपीसी के. एस गुलरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुष्छ देकर उनका स्वागत किया तथा हिमाचली टोपी ,शाॅल और स्मृति चिन्ह से उनको सम्मानित किया।

इस विशेष अवसर पर मैनेजर डीएवी भडोली प्रिंसिपल डीएवी अंबोटा नमित शर्मा , प्रिंसिपल डीएवी भरमौर विक्रम सिंह , प्रिंसिपल डीएवी धर्मशाला विपिन जिस्टू, विद्यालय के चेयरमैन डॉ ओ.पी .सोंधी व गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। प्रदेशभर के विभिन्न डीएवी स्कूलों से आए हुए बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर नेशनल के लिए अपनी जगह बनाई । जिनमें चैस में 30 और 30 ही बैडमिंटन में चयनित हुए। 

फाइनल मैच की रूपरेखा - बास्केटबॉल का पहला मैच अंडर -14 बॉयज क्लस्टर 3 और क्लस्टर 6 के बीच हुआ। जिसमें क्लस्टर 6 विजेता रहा और क्लस्टर 3 उपविजेता रहा। अंडर 14 गर्ल्स में क्लस्टर 4 विजेता और क्लस्टर 3 उपविजेता रहा। अंडर 17 बॉयज में क्लस्टर 3 विजेता और क्लस्टर 2 उपविजेता रहा। गर्ल्स अंडर 17 में क्लस्टर 4 विजेता और क्लस्टर 3 उपविजेता रहा। अंडर 19 गर्ल्स में क्लस्टर 3 विजेता और क्लस्टर 5 उपविजेता रहा। अंडर 19 वॉयज में क्लस्टर 1 विजेता और क्लस्टर 3 उपविजेता रहा।

चैस में अंडर 14 गर्ल्स में क्लस्टर 5 विनर रहा । क्लस्टर तीन रनर अप रहा । अंडर 17 में क्लस्टर 1विनर रहा। क्लस्टर 3 रनर अप रहा । अंडर-19 में क्लस्टर 5 विनर रहा और क्लस्टर-1 रनर अप रहा। वही अंडर 14 बॉयज में क्लस्टर 5 विनर रहा ।क्लस्टर 3 रनर अप रहा। अंडर 17 में क्लस्टर 2 विनर रहा। क्लस्टर -3 रनरअप रहा। अंडर-19 में क्लस्टर 2 विनर रहा। क्लस्टर 3 रनरअप रहा। बैडमिंटन में अंडर -14 बॉयज में क्लस्टर 3 विनर रहा।और क्लस्टर 5 रनरअप। वहीं अंडर 14 गर्ल्स में क्लस्टर 3 विनर रहा और क्लस्टर 4 रनर अप रहा। अंडर 19 गर्ल्स में क्लस्टर 4 विनर रहा और क्लस्टर 7 रनर अप। अंडर-19 वॉयज में क्लस्टर 5 विनर और क्लस्टर 4 रनर अप। अंडर 17 बॉयज में क्लस्टर 4 विनर रहा और क्लस्टर 5 रनर अप। 

मुख्य अतिथि ने विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का पुरस्कृत किया । उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कारवान, गुणवान और प्रतिभावान बनने का संदेश दिया। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों और अध्यापकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0