सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट कॉलेज नादौन में दो दिवसीय CSCA कार्यक्रम 'बोधि कला' का सफल आयोजन
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट कॉलेज नादौन में बोधि कला सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

रूहानी नरयाल। नादौन
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट कॉलेज नादौन में बोधि कला सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय में विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर विक्रम सिंह ठाकुर, प्रोफेसर रविंद्र पाल, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रोफेसर संजय शर्मा तथा पीटीए अध्यक्ष संदीप कुमार शामिल हुए।
कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर कल्पना चड्ढा तथा आयोजन सचिव डॉ. अमृत लाल शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे दिन की प्रस्तुतियों में लोकगीत, लोक नृत्य, नाटक में मुक अभिनय आदि में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बोधि कला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों की सृजनात्मकता और व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जो उनके सर्वांंगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया।
फैंसी ड्रेस मे नेहा प्रथम, पायल द्वितीय एवं अभय तृतीय स्थान पर रहे। सामूहिक नृत्य मे प्रथम स्थान पर अमृति व ग्रुप, द्वितीय स्थान पर आरती एवं ग्रुप और तृतीय स्थान पर चांदनी व ग्रुप रहे। कार्यक्रम के अंत मे केंद्रीय छात्र संघ परिषद की अध्यक्ष पायल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
What's Your Reaction?






