वेद धारा ग्लोबल स्कूल में दस दिवसीय संगीत कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ  

वेद धारा ग्लोबल स्कूल में  सारेगामा संगीत अकादमी नादौन द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से दस दिवसीय आवासीय संगीत, कला, नृत्य, गायन एवं नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन करके किया गया।

Mar 24, 2024 - 17:34
 0  189
वेद धारा ग्लोबल स्कूल में दस दिवसीय संगीत कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ  

रूहानी नरयाल। नादौन 

वेद धारा ग्लोबल स्कूल में  सारेगामा संगीत अकादमी नादौन द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से दस दिवसीय आवासीय संगीत, कला, नृत्य, गायन एवं नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन करके किया गया। इस कार्यशाला में हमीरपुर, कांगड़ा और बिलासपुर जिला के करीब 70 छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं। कार्यशाला के शुभारंभ के दौरान सारेगामा एकेडमी नादौन के डायरेक्टर अजय डोगरा, वेद धारा ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज जोशी और प्रबंधक निगम शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अजय डोगरा ने बताया कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य नादौन तथा ज्वालामुखी क्षेत्र में कलाओं की सांस्कृतिक धाराओं को बढ़ावा देना है ताकि बच्चों और युवाओं में भाषा, संगीत, नृत्य, अभिनय कला और नाट्यशास्त्र के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। शिविर में विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

अजय डोगरा ने बताया कि नृत्य कला के विभिन्न पहलुओं सहित बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास तथा आध्यात्मिक, बौद्धिक विकास के माध्यम से सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों में अनुशासन, संस्कार व आत्मविश्वास की भावना पर उन्हें जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजकल इंटरनेट के समय में बच्चों को इसके दुष्प्रभावों की जानकारी नहीं होती है और वह लगातार इनका प्रयोग कर रहे हैं लेकिन इन 10 दिनों में बच्चों को इससे अलग माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्कार भारती द्वारा शिक्षा और विविध ललित कलाओं का ज्ञान दिया जाएगा। डोगरा ने कहा कि शिविर में प्रतिभाओं की पहचान करके उन्हें निखार कर बेहतर मंच देने का भी प्रयास है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0