नादौन तहसील में मध्यम सिंचाई परियोजना के लेफ्ट बैंक की टेस्टिंग हुई शुरू

नादौन तहसील की 156 करोड़ की महत्वकांक्षी मध्यम सिंचाई परियोजना के लेफ्ट बैंक की टेस्टिंग जैन इरिगेशन कम्पनी द्वारा शुरू कर दी गई है।

Feb 27, 2024 - 20:48
 0  189
नादौन तहसील में मध्यम सिंचाई परियोजना के लेफ्ट बैंक की टेस्टिंग हुई शुरू

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन तहसील की 156 करोड़ की महत्वकांक्षी मध्यम सिंचाई परियोजना के लेफ्ट बैंक की टेस्टिंग जैन इरिगेशन कम्पनी द्वारा शुरू कर दी गई है। इस परियोजना के लेफ्ट बैंक का लाभ अब तहसील नादौन के किसानों बागबानों को मिलेगा। इस परियोजना के मैनेजर विपन कुमार शर्मा व जूनियर मैनेजर विभू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यम सिंचाई परियोजना नादौन अब अंतिम चरण में है। इस परियोजना के लेफ्ट बैंक की टेस्टिंग शुरू हो गई है, जिसमे टिल्लू व हरमंदिर जोन की टेस्टिंग कम्पनी द्वारा शुरू कर दी गई है। कम्पनी द्वारा बनाये गए मेन टैंक व सेक्टर टैंकों में पानी पहुंचा दिया गया है। जल्द ही डिस्टिब्यूशन सिस्टम की टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से तहसील नादौन की 20 पंचायतो के 137 गांव लाभान्वित होंगे और 2980 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। यह परियोजना दो भागों में विभाजित है लेफ्ट व राइट बैंक। परियोजना का राइट बैंक पिछले 3 सालों से निरंतर चलाया जा रहा है जोकि 4 जोन चोड़ू, बड़ा, पुतडीयाल व जटुआ ज़ोन के किसानो को उनके खेतो में सिंचाई के लिए पानी पहुंचा रहा है और अब लेफ्ट बैंक की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है जो 14 जोन में खेतो में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाएगी। गौरतलब है कि मध्यम सिंचाई परियोजना जल शक्ति विभाग नादौन हमीरपुर के अंर्तगत बनाई जा रही है। इस संबंध में जल शक्ति विभाग के एसडीओ अमित चौधरी ने बताया कि योजना के लेफ्ट बैंक की टेस्टिंग सफल रही है और शीघ्र ही क्षेत्र के किसानों और बागवानों को योजना के इस भाग का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0