चक्कीमोड़ के हालात खराब, वाहनों की आवाजाही बन रही खतरे की घंटी
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर चक्कीमोड़ के पास सड़क निर्माण को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण काफी सुस्ताना रवैय्या दिखा रहा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर चक्कीमोड़ के पास सड़क निर्माण को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण काफी सुस्ताना रवैय्या दिखा रहा है। बरसात को छह माह बीत चुके हैं। अगली बरसात के पांच माह बाकी रह गए हैं, लेकिन चक्कीमोड़ में अभी भी हाल काफी खराब है। यहां पर अस्थायी सड़क से ही वाहनों की आवाजाही चली हुई है। एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहन आ और जा रहे हैं।इसके बावजूद कोई भी कदम अभी तक नहीं उठाया गया है।कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर चक्कीमोड़ के समीप एक अगस्त को बारिश के दौरान सड़क ढह गई थी। बारिश के दिनों में यहां पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। फिल्हाल विशेषज्ञों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसी के आधार पर ड्राइंग भी तैयार की जाएगी। आगामी दिनों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इसके बाद चक्कीमोड़ में कार्य शुरू करवाया जाएगा।
What's Your Reaction?






