लगातार बढ़ रहा व्यास नदी का जल स्तर, नदी किनारे ना जाने की सख्त हिदायत
व्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से नादौन पुलिस ने लोगों को सचेत रहने और नदी किनारे न जाने की चेतावनी दी।

रूहानी नरयाल। नादौन
लगातार बढ़ रहे व्यास नदी के जलस्तर के कारण किसी भी वक्त पानी छोड़ा जा सकता है, इसलिए लोगों को चेतावनी देने के लिए नादौन पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से नदी किनारे तथा झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले लोगों को सचेत किया है कि व्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है इसलिए किसी भी सूरत में लोग नदी किनारे ना जाए। इसके साथ ही पुलिस ने थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत समस्त लोगों को चेतावनी दी है कि वह खड्डों और नालों के आसपास भी ना जाए। थाना प्रभारी नादौन बाबूराम शर्मा ने बताया कि नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ने की आशंका है इसलिए लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?






