चौबीस वर्षीय युवक की डैम में डूबने से हुई मौत
जिला हमीरपुर के विकास खण्ड बिझड़ी की ग्राम पंचायत दलचेड़ा के अंकुश पुत्र कुलदीप उम्र चौबीस वर्ष की डैम में डूब जाने से मौत हो गई।

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला हमीरपुर के विकास खण्ड बिझड़ी की ग्राम पंचायत दलचेड़ा के अंकुश पुत्र कुलदीप उम्र चौबीस वर्ष की डैम में डूब जाने से मौत हो गई। हालांकि शव को पानी से बाहर निकलने में लगभग ढाई घण्टे की कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी।
बता दें की घटना स्थल पर मौके पर सुभाष ढटवालिया भी प्रसासन को लेकर पहुंच गए थे। मौक़े पर शव ही बाहर निकालने के लिए गोताखोर भी बुलाए गए लेकिन उससे पहले गांव के लड़कों ने ही हिम्मत कर उसे बाहर निकाल लिया था।
जिसके बाद ढटवालिया ने अंकुश के परिजनों के साथ हस्पताल बिझड़ी आकर उनको फौरी राहत राशि पच्चीस हजार रुपए तहसीलदार बिझड़ी संजीव चन्देल से दिलवाए।
जानकारी के अनुसार अंकुश तीन बहनों का अकेला भाई था तथा पिता रिटायर अध्यापक थे। सुभाष ढटवालिया ने दुखी परिवार की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
What's Your Reaction?






