सेमीफाइनल मुकाबले में ऊना ने कांगड़ा को दी करारी मात
क्रिकेट स्टेडियम नादौन में चल रही अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सेमीफाइनल में ऊना ने कांगड़ा को 167 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
क्रिकेट स्टेडियम नादौन में चल रही अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सेमीफाइनल में ऊना ने कांगड़ा को 167 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को 430 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांगड़ा की टीम ने अपनी दूसरी पारी के पिछले स्कोर एक विकेट पर 44 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो पूरी टीम 263 रन ही बना सकी। जिसमें आर्य शरण ने 119, अपूर्व वालिया ने 42 तथा उज्जवल शर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया। ऊना की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुश बेदी ने चार, महेश ठाकुर ने तीन, राघव बाली ने दो तथा पंकज जसवाल ने एक विकेट लिया। अंत में ऊना ने कांगड़ा को 167 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
What's Your Reaction?






