अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में उना के नाम रहा पहले दिन
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम नादौन में शुक्रवार को अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत ऊना और कांगड़ा के बीच चार दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबला आरंभ हुआ।
रूहानी नरयाल। नादौन
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम नादौन में शुक्रवार को अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत ऊना और कांगड़ा के बीच चार दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबला आरंभ हुआ। कांगड़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ऊना की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 82 ओवर में सात विकेट पर 316 रन बना लिए। जिसमें अमनप्रीत ने 83, पूर्व राज ने 65, अमित कुमार ने 56 तथा अनिरुद्ध शारदा ने 24 रनों का योगदान दिया। वहीं दीप सिंह नाबाद 41 रनों पर खेल रहे हैं। कांगड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए रितिक ने चार तथा आयुष ने तीन विकेट हासिल किए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0