अंडर-19 आयु वर्ग क्रिकेट टीम ट्रायल का किया जा रहा आयोजन
रविवार को नादौन के अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
रविवार को नादौन के अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। यह ट्रायल जिला स्तरीय अंडर-19 आयु वर्ग क्रिकेट टीम के संभावित खिलाड़ियों के चयन के लिए आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए हमीरपुर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि सुबह 10 बजे ट्रायल का आयोजन आरंभ हो जाएगा। उन्होंने ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वह ट्रायल के समय स्थाई हिमाचली प्रमाण पत्र तथा अपनी आयु का प्रमाण पत्र अवश्य साथ ले कर आएं।
What's Your Reaction?






