नादौन पहुंची विकसित भारत रथ यात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है और कोई वर्ग इन योजनाओं से अछूता तो नहीं यह सुनिश्चित करने तथा तमाम बातों की जानकारी प्राप्त करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विकसित भारत रथ यात्रा रविवार को नादौन शहर पहुंची जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों तथा विभागीय अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है और कोई वर्ग इन योजनाओं से अछूता तो नहीं यह सुनिश्चित करने तथा तमाम बातों की जानकारी प्राप्त करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विकसित भारत रथ यात्रा रविवार को नादौन शहर पहुंची जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों तथा विभागीय अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान लोगों को केंद्र सरकार की चलाई गई तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की जानकारी देकर लोगों को अवगत कराया गया स्वास्थ्य विभाग डाक विभाग, सिविल सप्लाई, कृषि विभाग सहित अन्य समस्त विभागों के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हिम केयर तथा आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं उसमें निशुल्क स्वास्थ्य लाभ का प्रावधान किया गया है। डाकघर विभाग से आए अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर लोगों को उज्ज्वला योजन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरी जानकारी दी गई। यात्रा के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने बताया कि मोदी सरकार अपने आप में एक सच्ची गारंटी है आज जो कुछ केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है तमाम योजनाओं का लाभ समाज का हर वर्ग ले रहा है बात लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हो महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने की हो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों के घर बनाने की हो हर घर नल उसमें जल पहुंचने की हो शौचालय बनाने की हो निशुल्क वैक्सीन लगाने की हो हर योजना को धरातल पर उतारा गया हैं और आज देश की जनता तमाम योजनाओं का लाभ ले रही है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो देश और सनातन को बचाने का काम कर रही है जबकि विपक्ष में ऐसा गठबंधन बना है जो भारत देश को नीचा दिखाने सनातन को खत्म करने की बाते कर रहा है इसलिए हम भारतवासियों को यह प्रण करना होगा हम अगर कुछ भी नहीं कर सकते लेकिन भारत को विकसित करने के लिए अपने मत का सही प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मतदान करके भारत को विकसित बनाने में योगदान दें यही हर देशवासी का प्रथम कर्तव्य है उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भारत सरकार में मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बेहतरीन काम कर रहे हैं आने वाले चुनाव में एक बार फिर से उन्हें बंपर मतों से जीत दिलवा कर केंद्र में भेजा जाएगा और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष योगराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






