ग्राम पंचायत पनसाई पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, लोगों का जांचा स्वास्थ्य, 103 लोगों के बने आयुष्मान कार्ड
विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को हमीरपुर जिले के नादौन के ग्राम पंचायत पनसाई गांव में पहुंची।
रूहानी नरयाल। नादौन
विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को हमीरपुर जिले के नादौन के ग्राम पंचायत पनसाई गांव में पहुंची। यहां पर स्थानीय लोगों द्वारा रथ का स्वागत किया गया। इस मौके पर नादौन मंडल भाजपा के अध्यक्ष एवं बीडीसी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पठानिया व बीडीसी के चैयरमैन कमलदत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों को मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि जो लोग इन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े नहीं है वह भी अपना पंजीकरण अवश्य करवाऐ इस मौके पर सांसद मोबाइल अस्पताल द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और मुफ्त में दवाइयां भी बाटी गई। 350 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। लोगों के कई प्रकार के टेस्ट निशुल्क किए गए। केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले से चयनित लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। करीब 103 लोगों ने अपने कार्ड बनाए। इस मौके पर पनसाई बूथ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पंचायत प्रधान दिनेश शर्मा, उपप्रधान अरुण शर्मा, वार्ड पंच सतीश अग्निहोत्री, सत्या शर्मा , तारो देवी, गुरदास राम व अन्य सभी पंचायत सदस्य मौजूद रहे रथ के समन्वयक हंस राज ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बीएमओ गलोड़ की टीम मौजूद रही। एसबीआई कांगू की ओर से भी केंद्र की योजनाओं के बारे में बताया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने केंद्र की फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। डाक विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों की ओर से मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान पनसाई, बेहा, डोहग समेत अन्य आसपास के लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






