पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

विश्व हिन्दू परिषद जिला सुंदर नगर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल की आड़ में हिन्दूओं के साथ हो रही भीषण हिंसा व अत्याचार के विरोध में

Apr 19, 2025 - 13:30
 0  954
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

रोहित कौशल। सुंदरनगर

विश्व हिन्दू परिषद जिला सुंदर नगर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल की आड़ में हिन्दूओं के साथ हो रही भीषण हिंसा व अत्याचार के विरोध में स्थानीय प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को जिला अध्यक्ष रोहतास वर्मा की अध्यक्षता में ज्ञापन सोंपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति राज स्थापित करने की मांग की ।

प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित प्रांत उपाध्यक्ष रमेश परमार ने बताया कि बंगाल में हिन्दूओं की दुर्दशा को विश्व हिन्दू परिषद ने गम्भीरता से लिया है तथा यदि केंद्र सरकार स्थिति को सामान्य बनाने व हिन्दूओं के पलायन पर रोक नहीं लगाती तो परिषद समस्त हिंदू समाज को साथ लेकर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

उन्होंने बताया कि आज विश्व हिन्दू परिषद पूरे भारतवर्ष में ज्ञापन के माध्यम से बंगाल में 11अप्रैल को हिन्दूओं पर हुई सुनियोजित घटना की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से जांच कराने बंगाल में केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात करने व रोहिंग्या घुसपैठ पर रोक लगाने की भी मांग की। इस अवसर पर विभाग मंत्री कृष्ण चंद वर्मा विभाग मातृशक्ति संयोजिका कांता शर्मा जिलाध्यक्ष रोहतास वर्मा जिला मंत्री महेन्द्र राणा नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बजरंगदल संयोजक रमेश कुमार रोशन लाल रामदास कृष्ण चन्द्र महादेविया रतन लाल हेम राज विचित्र सिंह सुबेदार मेजर धर्म सिंह राजेश कुमार अजय कुमार व नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र कटोच उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0