इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख समान निधि योजना से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर : मोंटी संधू
नादौन क्षेत्र में सोमवार को पत्रकारों से बात वार्ता करते हुए जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मोंटी संधू ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' की घोषणा की है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन क्षेत्र में सोमवार को पत्रकारों से बात वार्ता करते हुए जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मोंटी संधू ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' की घोषणा की है। इस योजना के तहत 18 साल से ऊपर की हमारे हिमाचल की माताओं बहनों को इस वित्तीय वर्ष से 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। इस योजना से प्रदेश की 8 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी और उनका वित्तीय संकट दूर होगा। प्रदेश को आगे बढ़ाने में माता बहनों का अतुलनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की माता बहनों के प्रति कृतज्ञता को दर्शाती है।
कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में दी गई 10 योजनाओं में से यह पांचवी योजना है जिसे पूर्ण रूप से लागू किया जाने वाला है। यह योजना सरकार की महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल एवं बागी विधायकों के सत्ता पलट के इस खेल के बीच में इस योजना की घोषणा पूरे प्रदेश वासियों के लिए राहत की बात है। इस घोषणा से प्रदेश वासियों का सरकार के प्रति फिर से विश्वास बन रहा है, कि मौजूदा सरकार प्रदेश वासियों की सेवा एवं हित के लिए कार्यरत है।
What's Your Reaction?






