फाहल पंचायत में धूमधाम से मनाया महिला दिवस, नशा मुक्ति अभियान का भी किया शुभारंभ

उपमंडल की फाहल पंचायत में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Mar 8, 2025 - 20:48
 0  144
फाहल पंचायत में धूमधाम से मनाया  महिला दिवस, नशा मुक्ति अभियान का भी किया शुभारंभ

रूहानी नरयाल। नादौन 

उपमंडल की फाहल पंचायत में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत में महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान भी आरंभ किया। बैठक के दौरान पंचायत प्रधान रीता कटोच की अगुवाई में महिलाओं ने पंचायत क्षेत्र से नशों को पूर्ण तौर पर खत्म करने के लिए शपथ ली। रीता कटोच ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं में अन्य नशों सहित चिट्टे का बढ़ रहा प्रचलन हमारे समाज के लिए अति चिंतनीय विषय है। युवाओं को इसके चंगुल से बाहर निकालने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट हो कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष तौर पर महिला शक्ति को अहम भूमिका निभानी होगी। रीता कटोच ने बताया कि शीघ्र ही पंचायत में पुरूषों सहित महिला मंडलों के सहयोग से महिलाओं की भी विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा ताकि क्षेत्र में नशीले पदार्थ बेचने व खरीदने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में इस तरह का कार्य करता हुआ कोई पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पंचायत निवासियों से इस कार्य में अपना अहम योगदान देने का आग्रह किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0