सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड का महिला शौचालय पिछले आठ दिनों से बंद, बसपा नेता ने अस्पताल प्रशासन को कराया अवगत
बहुजन समाज पार्टी के नादौन विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष देश राज दरोच ने कहा कि सिविल अस्पताल नादौन के आपातकालीन वार्ड का महिला शौचालय पिछले

रूहानी नरयाल। नादौन
बहुजन समाज पार्टी के नादौन विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष देश राज दरोच ने कहा कि सिविल अस्पताल नादौन के आपातकालीन वार्ड का महिला शौचालय पिछले करीब आठ दिनों से बंद है। जिस वजह से मरीजों व तामीरदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस महिला शौचालय में ताला लटका हुआ है जो अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। बसपा नेता ने कहा कि महिला शौचालय बंद होने से महिलाओं को हो रही परेशानी बारे अस्पताल प्रशासन को भी अवगत करवाया लेकिन सिवाए आश्वासन के कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है। बसपा नेता ने कहा कि यही नहीं अस्पताल में कार्यरत क्रसना लैव जो जाने वाली सीड़िया भी किसी खतरे से खाली नहीं हैं। यह सीड़ियां बिलकुल खड़ी हैं जिस वजह से विशेषकर बुजुर्ग मरीजों को लैव में टैस्ट आदि करवाने के लिए आने जाने में काफी असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पहले यह सीड़ियां सही थी लेकिन उसके बाद इन सीड़ियों को उखाड़ कर दोबारा लगाया गया है जो मरीजों के लिए किसी परेशानी व खतरे से कम नहीं हैं। बसपा नेता ने प्रशासन अस्पताल में मरीजों व आम लोगों को हो रही परेशानी बारे शीध्र उचित आदेश अस्पताल प्रशासन को देने चाहिए ताकि लोगों को इन समस्याओं से निजात मिल सके।
इस बारे में बीएमओ के के शर्मा ने का कहना है कि अस्पताल में महिला शौचालय बंद होने बारे उन्हें जानकारी नहीं है। इस बारे छानबीन की जाएगी और यदि ऐसा होगा तो समाधान करवा दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






