धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के मजदूरों ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
शनिवार को हिमाचल भवन, सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन धौलासिद्ध प्रोजेक्ट इकाई ने श्रम कल्याण बोर्ड व प्रदेश सरकार के खिलाफ परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
शनिवार को हिमाचल भवन, सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन धौलासिद्ध प्रोजेक्ट इकाई ने श्रम कल्याण बोर्ड व प्रदेश सरकार के खिलाफ परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही श्रम कल्याण बोर्ड में मजदूरों का पंजीकरण व नवीनीकरण नहीं हो रहा है। प्रोजेक्ट इकाई के अध्यक्ष नवीन कुमार ने आरोप लगाया कि मजदूरों के लंबित लाभ जारी नहीं किए जा रहे हैं जिससे मजदूरों में भारी निराशा है। कल्याण बोर्ड से मिलने वाले लाभों की रोक का आदेश तो मनरेगा मजदूरों व गांव के निर्माण मजदूरों के लिए ही जारी हुआ है परन्तु उसके बावजूद प्रोजेक्ट के मजदूरों के लाभ भी बंद कर दिए हैं। उनका कहना है कि मजदूर लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते आ रहे हैं मुख्यमंत्री समेत तमाम सरकार के प्रतिनिधियों से कई मर्तबा मिल चुके हैं मगर गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण बोर्ड के सचिव से बात करें तो वह कुछ और बातें करते हैं और जिलों में उनके श्रम कल्याण अधिकारी अलग तरह की अपनी डफली अपना राग अपनाते हैं। अलग-अलग जिलों में काम करने के अलग-अलग पैमाने तय हैं। अपनी मनमर्जी के मुताबिक श्रम कल्याण अधिकारियों द्वारा 1996 में बने कानून को अब नए तरीके से परिभाषित किया जा रहा है और नए नए बहाने बनाकर गरीब मजदूरों को परेशान कर रहे हैं जिससे मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 1996 में निर्माण मजदूरों के लिए बने इस कानून के तहत श्रम कल्याण बोर्ड में मजदूरों का पंजीकरण व नवीनीकरण होता है और मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा जैसे बच्चों को पढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति, बीमारी की स्थिति में इलाज, बच्चों की शादी के लिए, बुढ़ापे में पेंशन आदि का सहारा इत्यादि लाभ दिए जाते हैं। नई सरकार के बनने के बाद से और नए श्रम अधिकारियों की मनमर्जी और गैर जिम्मेदाराना तरीके से परियोजना में कार्यरत हजारों मजदूर बेहद परेशान है इसलिए यूनियन ने कल्याण बोर्ड और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और सरकार और श्रम कल्याण बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ जमकर रोष निकाला। मजदूरों का कहना है कि अगर निर्माण मजदूरों के कल्याण बोर्ड ने लाभ जारी नहीं किए गए और मजदूरों का नवीनीकरण व पंजीकरण पहले की तरह नहीं शुरू किया गया तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस प्रदर्शन में प्रोजेक्ट इकाई के अध्यक्ष नवीन कुमार इकाई सचिव संतोष कुमार, वतन सिंह, रमेल सिंह, होशियार सिंह पवन सहित सैंकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।
What's Your Reaction?






