बस में युवक की पिटाई, स्कूली छात्रा के साथ करता था छेड़छाड़

शुक्रवार सुबह नादौन बस अड्डा पर उसे समय सब लोग हैरान रह गए जब कुछ लोगों ने एक बस में बैठे करीब 35 वर्षीय युवक की अचानक छीतर परेड शुरू कर दी।

Feb 9, 2024 - 20:29
 0  234
बस में युवक की पिटाई, स्कूली छात्रा के साथ करता था छेड़छाड़

रूहानी नरयाल। नादौन
 
शुक्रवार सुबह नादौन बस अड्डा पर उसे समय सब लोग हैरान रह गए जब कुछ लोगों ने एक बस में बैठे करीब 35 वर्षीय युवक की अचानक छीतर परेड शुरू कर दी। लोगों ने युवक की काफी धुनाई की और उसे पड़कर पुलिस चौकी ले गए, बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पता चला है कि यह युवक बस में रोजाना एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था। यह उसी बस में नादौन आता था जिस बस में यह छात्रा अपने घर से नादौन पढ़नी आती थी। लड़की ने जब इस बारे अपनी मां को बताया तो परिजन पिछले दो दिन से इस युवक को ढूंढ रहे थे, परंतु वह युवक उनके हाथ नहीं आ रहा था। शुक्रवार को जैसे ही बस नादौन बस अड्डा पर पहुंची तो कुछ परिजन आगे और कुछ परिजन पीछे दरवाजे से बस में चढ़े और युवक को दबोच कर उसकी काफी धुनाई करके उसे सबक सिखाया। इसके बाद युवक ने छात्रा व उसके परिजनों से माफी मांग कर अपनी जान बचाई। अंत में छात्रा की मां ने कोई भी पुलिस शिकायत करने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक पंजाब का रहने वाला है और ज्वालामुखी क्षेत्र में एक गांव में रहता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0