पंसाई गांव में एक घर से 65 बोरी सीमेंट हुआ बरामद

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत पंसाई गांव में एक घर से पुलिस ने करीब 65 बोरी सीमेंट बरामद किया है।

Mar 8, 2024 - 20:40
 0  261
पंसाई गांव में एक घर से 65 बोरी सीमेंट हुआ बरामद

रूहानी नरयाल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत पंसाई गांव में एक घर से पुलिस ने करीब 65 बोरी सीमेंट बरामद किया है। हमीरपुर पुलिस के एक विशेष दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार विशेष तौर पर कम मूल्य का सीमेंट कुछ विशेष निर्माण कार्य के लिए सरकार द्वारा जारी किया जाता है। वहीं इसका निजी कार्यों के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के एक घर में यह सीमेंट प्रयोग में लाया जा रहा है तथा यह सीमेंट किसी निर्माण कंपनी को जारी किया गया था। इसी सूचना के आधार पर जिला पुलिस के एक विशेष दस्ते ने सूचना मिलते ही इस घर पर सीमेंट बरामद किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी बी आर शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीम मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0