जमीनी विवाद के चलते  90 वर्षीय वृद्ध के घर को लगाया ताला 

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत बड़ा क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार ने पड़ोस में अकेले रहने वाले एक वह वृद्ध व्यक्ति के घर आने जाने वाले रास्ते के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।

Jan 8, 2024 - 19:33
 0  225
जमीनी विवाद के चलते  90 वर्षीय वृद्ध के घर को लगाया ताला 

रूहानी नरयाल। नादौन 
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत बड़ा क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार ने पड़ोस में अकेले रहने वाले एक वह वृद्ध व्यक्ति के घर आने जाने वाले रास्ते के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। जिसके कारण करीब 90 वर्षीय वृद्ध को काफी देर तक सड़क किनारे बैठना पड़ा। रिश्तेदारों की सूचना पर मौका पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाकर वृद्ध को घर के अंदर तक पहुंचाया। वृद्ध ने बताया कि वह अविवाहित है तथा उनके परिवार में कोई नहीं है जिसके कारण वह अकेले ही घर में रहते हैं। आसपास के लोग उन्हें भोजन देते हैं और उनका ध्यान रखते हैं परंतु सोमवार सुबह पीने का पानी लेने के लिए गेट के बाहर गए तो उनके पड़ोसी एक परिवार ने मुख्य गेट पर ही अंदर से ताला जड़ दिया और रास्ता बंद कर दिया। जिसके कारण काफी देर परेशान रहने के बाद वृद्ध ने इसकी सूचना अपने रिश्तेदारों को दी। रिश्तेदारों ने मौका पर पहुंचकर पुलिस को इस बारे जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौका पर पहुंची पुलिस ने गेट का ताला खुलवाया और वृद्ध को उनके घर तक पहुंचाया। वृद्ध ने कहा कि उन्हें अपने पड़ोसी परिवार से खतरा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0