हमीरपुर के अग्निवीर ने खुद को मारी गोली, 18 महीने पहले हुआ था भर्ती

अखनूर क्षेत्र के टांडा में एक सेना इकाई के अंदर ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर द्वारा सर्विस हथियार से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

Jul 19, 2024 - 17:19
 0  765
हमीरपुर के अग्निवीर ने खुद को मारी गोली, 18 महीने पहले हुआ था भर्ती

अनिल कपलेश। बड़सर

अखनूर क्षेत्र के टांडा में एक सेना इकाई के अंदर ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर द्वारा सर्विस हथियार से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। अग्निवीर निखिल डडवाल की मृत्यु के समाचार मिलने के बाद उनके घर व गांव में शोक की लहर दौड़ गई है । गौरतलब है कि निखिल 18 महीने पहले ही अग्निवीर भर्ती हुआ था और अपनी ट्रेनिंग करने के बाद आजकल अखनूर सेक्टर में सेवारत था ।

जानकारी के अनुसार अखनूर क्षेत्र के टांडा में सेना इकाई के अंदर मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल निवासी लाहलड़ी ज़िला हमीरपुर हिमाचल ने ड्यूटी के दौरान लगभग 6:30 बजे अपने खुद के सर्विस हथियार से आत्महत्या की। शाम को यूनिट के अन्य लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। वे उस ओर दौड़े जहां से आवाज आई थी और मृतक को घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया। साथी जवानों ने उसे पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सेना या पुलिस ने अग्निवीर ने आत्महत्या के कारणों पर कोई भी टिपण्णी करने से फिलहाल इनकार किया।

मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल के पड़ोसी पूर्व सैनिक ने बताया कि गत रात निखिल के पिता ने उन्हें दूरभाष पर बताया कि निखिल की यूनिट से कोई फोन आया था जिसमें निखिल को चोट लगने की बात कही गई । उन्होंने कहा कि यूनिट से आए फ़ोन नंबर पर उन्होंने बात की जिसमे उन्हें बताया गया कि निखिल को सिर पर गहरी चोट लगी थी जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई है । उन्होंने बताया कि यूनिट से आए लोगों ने बताया कि निखिल की अपने ही हथियार की गोली चलने से मौत हो गई ।

वहीं, वार्ड पार्षद वकील सिंह ने कहा कि निखिल की मौत अपने ही हथियार से गोली चलने से हुई है जिसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0