नरैण मेमोरियल घडोह में मनाया वार्षिक वितरण समारोह 

पिछले दो दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे लेफ्टिनेंट नरैण मेमोरियल पब्लिक स्कूल घडोह ने अपना 21वाँ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Jan 28, 2024 - 18:31
 0  234
नरैण मेमोरियल घडोह में मनाया वार्षिक वितरण समारोह 

रूहानी नरयाल। नादौन

पिछले दो दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे लेफ्टिनेंट नरैण मेमोरियल पब्लिक स्कूल घडोह ने अपना 21वाँ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम  में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस समारोह की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन ओम प्रकाश शर्मा ने की। मुख्यातिथि के रूप में धर्म सिंह मिन्हास सेवानिवृत डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन ने शिरकत कर मेधावियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता को दीप प्रज्जवलित सरस्वती बंदना से  किया। कार्यक्रम में  विभिन्न गतिविधियों शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल के चैयरमेंन ओम प्रकाश शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंजली डोगरा को सर्वश्रेष्ठ विधार्थी से नवाजा गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर आनंदिता शर्मा, अरनव पटियाल , अंशिका, इशिता, इशानी ,कर्णवीर सिंह और अभिनव ने देशभक्ति गीत भारत है पहचान मेरी गाना गाकर सभी अतिथियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया और भाईचारे का संदेश दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर मुख्यातिथि को  वर्षभर की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। मुख्यातिथि ने बच्चो के प्रयास की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है, उनके अंदर जो झिझक होती है वो दूर हो जाती है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया की अपने बच्चो के लिए घर पर समय  ज़रूर दें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0