नटराज कला मंच द्वारा लघु नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कलाकार
नादौन, 16 दिसंबर सोमवार को नादौन की किटपल तथा ग्राम पंचायत बदारन में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों द्वारा गीत संगीत ब लघु नाटक के माध्यम से एससी ओबीसी वर्ग सहित राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार व प्रसार किया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
रूहानी नरयाल। नादौन
16 दिसंबर सोमवार को नादौन की किटपल तथा ग्राम पंचायत बदारन में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से नटराज कला मंच नादौन के कलाकारों द्वारा गीत संगीत ब लघु नाटक के माध्यम से एससी, ओबीसी वर्ग सहित राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार व प्रसार किया गया। जानकारी देते हुए कला मंच के प्रधान राजीव जस्सल ने बताया कि दिव्यांग छात्रों को पढ़ने के लिए 625 से ₹5000 तक छात्रवृत्ति दी जा रही है, घर बनाने के लिए 150000 रुपए का प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, दिव्यांगों की शादी के लिए 25000 से ₹50000 दिए जाते हैं वहीं अंतरजातीय विवाह करने पर₹50000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत 1666 लोगों को घर बनाने के लिए पैसे दिए गए हैं। वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों को जहां पहले तीन जोड़ी कपड़े मिलते थे वहीं अब 6 जोड़ी कपड़े मिलते हैं इसके अलावा सरकार अब किसानों से गाय के दूध को 45 रुपए, भैंस के दूध को ₹55 में एसपी समर्थन मूल्य दे रही है। उन्होंने बताया कि एमएसपी देने वाला हिमाचल पूरे भारतवर्ष में पहला राज्य बना। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुख श्री योजना, बाय टैक्सी स्टार्टअप योजना, 36000 किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ते हुए ₹30 प्रति किलो मक्की और ₹40 प्रति किलो गेहूं की खरीद आरंभ कर दी गई है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान किटपल मीरा देवी, उप प्रधान सुनील कुमार, वार्ड पंच राज शर्मा, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, सोमा देवी, कौशल्या देवी, ग्राम पंचायत बदारन प्रधान नीता चौधरी, वार्ड पंच सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






