दो दिवसीय हमीरपुर दौरे पर निकले मुख्यमंत्री, नादौन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिला के दो दिवसीय दौरे पर हैं पहले दिन मुख्यमंत्री नादौन के अमतर मैदान में पहुंचे हैं जहां पर लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिला के दो दिवसीय दौरे पर हैं पहले दिन मुख्यमंत्री नादौन के अमतर मैदान में पहुंचे हैं जहां पर लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की सरकार द्वारा 17 जनवरी से 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू कर रही है लेकिन विधायकों द्वारा इस कार्यक्रम को 8 जनवरी से शुरू किया गया है । जिसके चलते विधायक सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत करवा रहे हैं ।
इस दौरान लोगों को हिमाचल में आई हुई आपदा के बारे में अवगत करवाया जाएगा की केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल की कोई मदद नहीं की है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी समय में सरकार द्वारा क्या जनकल्याण करी योजनाएं चलाई जायेंगी इसके बारे में भी लोगों को जानकारी मुहैया कराई जाएगी। सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र ने आपदा के समय में आपदा के समय में कोई आर्थिक मदद नहीं की बल्कि आपदा पर मिलने वाली रूटीन की आर्थिक सहायता दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के लिए केंद्र स्पैशल आर्थिक सहायता जारी नहीं की है मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल ने आपदा पर केंद्र सरकार को नो हजार सात सो करोड़ रुपए का क्लेम भेजा है मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को चेताया है की इस क्लेम को लेने की लिए अड़ंगे ना डालें और क्लेम दिलवाने में मदद करें।
वहीं हिमाचल प्रदेश में सूखे को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में क्लाइमेट चेंज का प्रभाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते हिमाचल में सुखा पड़ रहा है यह हिमाचल ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों पर भी इसका प्रभाव आने वाले समय में देखने को मिलेगा ।
What's Your Reaction?






