जमीनी विवाद में मारपीट, नवविवाहिता समेत तीन घायल

थाना क्षेत्र नादौन के अन्र्तगत नौहगी गांव में दो सगे भाइ‌यों में चल रहे जमीनी विवाद के दौरान दोनों परिवारों के बीच हुई मारपीट में एक भाई के सिर पर गहरी चोट आई है जबकि उनकी नव विवाहिता बेटी के बाजू की हड्डी टूट गई है।

Mar 8, 2025 - 13:17
 0  135
जमीनी विवाद में मारपीट, नवविवाहिता समेत तीन घायल

रूहानी नरयाल। नादौन 

थाना क्षेत्र नादौन के अन्र्तगत नौहगी गांव में दो सगे भाइ‌यों में चल रहे जमीनी विवाद के दौरान दोनों परिवारों के बीच हुई मारपीट में एक भाई के सिर पर गहरी चोट आई है जबकि उनकी नव विवाहिता बेटी के बाजू की हड्डी टूट गई है। पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में रतन चंद 65 वर्ष ने कहा है कि गत 23 फरवरी को ही उनकी बेटी का विवाह हुआ है। बीरवार शाम को उसकी बेटी व दामाद पहली बार विवाह के बाद घर आए थे। शुक्रवार सुबह जब उनकी बेटी और दामाद घर से खेतों की ओर घूमने जा रहे थे तो उन‌के भाई छोटू राम व परिवार के अन्य सदस्यों ने बेटी और दामाद पर पत्थरों से हमला कर दिया जब वह उन्हें छुड़‌वाने पहुंचे तो उनके सिर पर भी वार किया गया जिससे सिर पर गहरी चोट लग गई। जबकि बेटी की बाजू की हड्डी टूट गई तथा दामाद को भी चोटें आई है। वहीं दूसरी ओर छोटू राम तथा उनके परिवार ने उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि पहले झगड़ा रतन चंद आदि ने शुरू किया और इस मारपीट में उन्हें भी चोटें आई हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास केस दर्ज किया गया है तथा घायलों का मैडीकल करवा कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0