पीएम श्री आदर्श कन्या स्कूल में प्रथम पूर्व छात्रा मिलन समारोह का किया आयोजन
पीएम श्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कन्या में प्रथम पूर्व छात्रा मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

रोहित कौशल। सुंदरनगर
पीएम श्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कन्या में प्रथम पूर्व छात्रा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 1955 से 2000 तक की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा पूर्व छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई छात्राओं ने अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया और अपने विचार साझा किए। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करके युवा छात्राओं को प्रेरित किया।
विद्यालय द्वारा मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिनमें मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर, गिलास समंजन और गुब्बारा फोड़ने की प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। सभी प्रतिभागियों ने बहुत आनंद लिया और विद्यालय की प्रधानाचार्य चंपा ठाकुर का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर कई पूर्व छात्राएँ भावुक भी हो गईं, अपने बीते हुए पलों को याद करके। प्रधानाचार्य चंपा ठाकुर ने सभी पूर्व छात्राओं को सम्मानित किया और कहा कि वर्तमान में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राएँ उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेती हैं।
What's Your Reaction?






