स्वच्छ्ता कर्मचारियों को अलग- अलग दें सुखा व गीला कचरा: शम्मी सोनी
नगर पंचायत नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी ने शहरवासियों से गीला और सूखा कूड़ा कचरा स्वच्छता कर्मचारियों को अलग अलग देने का आग्रह किया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नगर पंचायत नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी ने शहरवासियों से गीला और सूखा कूड़ा कचरा स्वच्छता कर्मचारियों को अलग अलग देने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी शहरवासी अपने घरों का गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग दें। उन्होंने बताया कि जब हम कचरे को अलग-अलग करते हैं, तो लैंडफिल में जाने वाले और जगह घेरने वाले कचरे में कमी आती है, वायु और जल प्रदूषण की दर काफी कम हो जाती है। कचरे को अलग-अलग करने से अलग-अलग प्रक्रियाओं को लागू करना भी आसान हो जाता है - खाद बनाना, पुनर्चक्रण और भस्मीकरण जैसे तरीकों को अलग-अलग तरह के कचरे पर लागू किया जा सकता है। उन्होंने शहरवासियों से नगर पंचायत का सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त करने में प्रत्येक शहरवासी का अहम योगदान आवश्यक है।
What's Your Reaction?






