भाई दूज के उपलक्ष्य पर HRTC ने चलाई अतिरिक्त बसें, ज़्यादातर महिलाओं ने उठाया फायदा  

बिलासपुर, घुमारवीं, मोरसिंधी, कुठेड़ा, लदरौर, डंगार, भराड़ी में बुधवार को भाई दूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर प्रदेश सरकार की

Nov 15, 2023 - 19:11
 0  234
भाई दूज के उपलक्ष्य पर HRTC ने चलाई अतिरिक्त बसें, ज़्यादातर महिलाओं ने उठाया फायदा  

रामपाल शर्मा । घुमारवीं 

बिलासपुर, घुमारवीं, मोरसिंधी, कुठेड़ा, लदरौर, डंगार, भराड़ी में बुधवार को भाई दूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर प्रदेश सरकार की ओर से एचआरटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई। एचआरटीसी ने बिलासपुर डिपो की बसों का रूट प्लान बनाया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों को चलाया। ताकि गांव में भी महिलाएं मुफ्त सफर का लुत्फ उठा सकें। इसी के साथ चालक और परिचालक को भी हरेक स्टॉप पर बस को रोकने के आदेश दिए गए l बुधवार सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिमाचल के अंदर चलने वाली बसों में यह सुविधा निगम की ओर से महिलाओं को दी गई। 
बता दें कि इस सुविधा के बाद काफी ज्यादा संख्या में महिलाओं ने आज सरकारी बसों में सफर किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0