भारी बारिश और तूफान से मक्की की फसल को हुआ नुकसान
पिछली शुक्रवार रात हुई भारी बारिश और तूफानी हवा से डंगार पंचायत के कई क्षेत्रों में मक्की की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
अभिषेक सेठी। डंगार चौक
पिछली शुक्रवार रात हुई भारी बारिश और तूफानी हवा से डंगार पंचायत के कई क्षेत्रों में मक्की की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसानों में मायूसी का आलम है। किसानों में रतन धीमान, पंकज राज, राकेश चौहान, तारा चंद, सरला चौहान, कर्म चंद, ज्ञानचंद, संतोष, अजय कुमार, राजकुमार, प्रकाश, सोहन लाल, रूप लाल, सुरेश कुमार, विवेक शर्मा , सुनीता ,प्यारो , जय कृष्ण सहित अन्य सभी ने कहा कि पहले बारिश न होने से फसल की कमी लग रही थी।
हालांकि बीच में अच्छी बरसात होने से फसल तो ठीक हुई लेकिन अब जाती बरसात में हुई बारिश और बरसात से फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते अब किसानों की आशाओं में पानी फिर गया है। किसानों ने कृषि विभाग से सभी क्षेत्रों में फसल का मुआईना कर किसानों को राहत देने की बात कही है।
What's Your Reaction?






