"जय श्री राम" के जयकारों से गूंजा नादौन, पूजित अक्षत कलश को लेकर निकाली शोभा यात्रा

वीरवार को नादौन के इंद्रपाल चौक पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति नगर की अगुवाई में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया

Dec 28, 2023 - 19:09
 0  207
"जय श्री राम" के जयकारों से गूंजा नादौन, पूजित अक्षत कलश को लेकर निकाली शोभा यात्रा

रूहानी नरयाल। नादौन

वीरवार को नादौन के इंद्रपाल चौक पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति नगर की अगुवाई में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया। हमीरपुर से लाए गए अक्षत कलश को नादौन बस अड्डा पर पहुंचते ही भव्य पालकी में रख कर शहर भर में ढोल नगाड़े सहित शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान स्थानीय बाबा बालक नाथ मंदिर, बाल्मिकी मंदिर, में माथा टेकने के बाद इन्हें रामलीला मैदान परिसर के पास स्थित पौराणिक श्री राम मंदिर में ले जाकर पूजा अर्चना की गई। अंत में पूजित अक्षत कलश को पत्तन बाजार स्थित ऐतिहासिक लवणेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित किया गया। शोभा यात्रा के दौरान माहौल पूरा भक्तिमय हो गया सभी भक्त राम नाम का जप करते हुए चल रहे थे वहीं विभिन्न कीर्तन मंडलियां राम भजन गाते हुए चल रही थी। 
जानकारी देते हुए श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के संयोजक किशोर शर्मा ने बताया कि आगामी एक जनवरी से अयोध्या से आए हुए अक्षत को घर- घर तक पहुंचाया जाएगा। वहीं 6 जनवरी को राधा कृष्ण भवन पत्तन बाजार पर 11 बजे सुबह से 7 जनवरी सुबह 11 बजे तक 24 घंटे के लिए राम नाम का जप भी किया जाएगा। इसके उपरांत 22 जनवरी को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अखाड़ा मंदिर में सुंदरकांड पाठ तथा 11 बजे से दोपहर एक बजे तक शहर के प्रत्येक मंदिर को सजाने संवारने के बाद रात को प्रत्येक घर में दीपावली मनाई जाएगी। इन विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अलग अलग समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के लिए समाज के विभिन्न वर्गों की सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाएं अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0