डिग्री कॉलेज नादौन में एनएसएस ने चलाया स्वच्छता अभियान
शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में एनएसएस इकाई के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में एनएसएस इकाई के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए एनएसएस समन्वयक डॉ नवीन शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में सभी खरपतवारो को साफ किया गया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्राचार्य, सुपरीटेंडेंट ग्रेड वन हरि कौशल, प्रो विक्रम ठाकुर, प्रो सुदेश जमवाल आदि ने पौधारोपण किया। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय में रखे सभी गमलों की सफाई की और पौधरोपण किया। दिन प्रथम सत्र मे डॉ नितिका ने मुख्य वक्ता के रूप मे शिरकत की, उनके वक्तव्य का विषय भूकंप की जानकारियों से सम्बंधित था। जिसमें उन्होंने बताया कि भूकंप आने के क्या कारण होते है और राहत एवं बचाव कार्यों से भी अवगत करवाया। इस दिन के द्वितीय सत्र की मुख्य वक्ता डॉ रितिका जाम्वाल रही उन्होंने व्यक्तित्व विकास, जेंडर सेंसटाइजेशन एवं कम्यूनिके़शन स्किल के बारे मे स्वयंसेवियों को जानकारी प्रदान की एवं विषय की बारिकियों से अवगत करवाया।
What's Your Reaction?






