शिमला और सिरमौर के बीच एक दिवसीय मुकाबला आज
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन में शिमला और सिरमौर के बीच अंतर जिला अंडर 23 वर्ग में एक दिवसीय मुकाबला मंगलवार को खेला गया।
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन में शिमला और सिरमौर के बीच अंतर जिला अंडर 23 वर्ग में एक दिवसीय मुकाबला मंगलवार को खेला गया। शिमला की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिरमौर की टीम ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में मात्र 131 रन ही बना पाई । जिसमें कृष जैन ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। शिमला की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आदित्य चोपड़ा ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। जबकि अरमान, योगदीप, अनुराग तथा कुशल पाल एक एक विकेट हासिल कर पाए । 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिमला की टीम ने धुआंधार शुरुआत की और 16.1 ओवर में 1 विकेट पर 135 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। जिसमें योगदीप ने सबसे ज्यादा 58 रनों का योगदान दिया। जबकि कुशल पाल 53 रनों पर नाबाद रहे। सिरमौर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुकेश और पूरी टीम एक विकेट ही झटक सकी। अंत में शिमला की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
What's Your Reaction?






