24 साल के नौसैनिक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत
नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्डूहक के मझोग गांव में व्यास नदी में नहाने गए 24 वर्षीय के नौसैनिक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्डूहक के मझोग गांव में व्यास नदी में नहाने गए 24 वर्षीय के नौसैनिक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन राणा पुत्र सुरेश कुमार के तौर पर हुई है। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था । मिली हुई जानकारी के अनुसार सचिन आज दोपहर अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था जब उसके सब दोस्त किनारे पर एक साथ बैठे थे तो सचिन पानी में छलांग लगाकर अकेला नहाने चला गया परंतु वह काफी देर तक बाहर नहीं आया।तब उसके दोस्तों ने सोचा कि वह नहा ही रहा होगा क्योंकि सचिन एक बहुत ही अच्छा तैराक भी था। इसी दौरान घटनास्थल के पास ही एक ढलान पर काम कर रहे कुछ लोगों ने शोर मचाया और देखा की कोई पानी में डूब रहा है। यह सुनते ही उसके दोस्तों ने उसे बाहर निकाल भी लिया और ग्रामीणों के सहयोग से नादौन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सचिन के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। लेकिन सचिन एक होनहार छात्र था और नवोदय स्कूल में पढ़ा था और 5 वर्ष पहले ही भारतीय नौसेना में भर्ती हुआ था। आजकल वह छुट्टी पर घर आया था और उसे आए हुए करीब 20 दिन हो गए थे। इकलौते बेटे के इस तरह से संसार छोड़ जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ पड़ गया है क्योंकि घर में सचिन ही एक इकलौता कमाने वाला था और अपने परिवार को पाल रहा था सचिन अपने पीछे माता-पिता और एक छोटी बहन छोड़ गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन बाबूराम शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।
What's Your Reaction?






