नादौन अस्पताल के बाहर चल रही दुकानदारों की मनमर्जी से लोग परेशान
नादौन अस्पताल में टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट की दो कॉपी जमा करवानी पड़ती है, परंतु फोटो स्टेट कॉपी करवाने के लिए दुकानदार उनसे ₹ 5 प्रति कॉपी वसूलकर रहे हैं।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन अस्पताल में टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट की दो कॉपी जमा करवानी पड़ती है, परंतु फोटो स्टेट कॉपी करवाने के लिए दुकानदार उनसे ₹ 5 प्रति कॉपी वसूलकर रहे हैं। जिससे लोगों को दुकानदारों की मनमर्जी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही पीड़ित लोगों ने बताया कि टेस्ट रिपोर्ट की एक कॉपी उन्हें लैब में तथा एक कॉपी अस्पताल में जमा करवानी पड़ती है परंतु फोटो स्टेट करने वाले दुकानदार अपनी मनमर्जी से पैसे वसूल रहे हैं। रोष व्यक्त करते हुए लोगों ने बताया कि एक फोटो स्टेट कॉपी की अधिकतम कीमत सामान्य तौर पर डेड रुपए या ₹ 2 वसूले जाते हैं । परंतु ₹ 5 प्रति कॉपी बहुत अधिक कीमत है। उनका आरोप है, कि दुकानदार ऐसे लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि विभाग इस संबंध में कोई उचित व्यवस्था करवाए ताकि लोगों को ऐसे दुकानदारों के भरोसे ना रहना पड़े और लोगों को इस शोषण से बचाया जा सके। लोगों का कहना है कि इसके लिए किसी अन्य विकल्प की सुविधा दी जाए। इस संबंध में डॉक्टर के के शर्मा बीएमओ नादौन ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात करके समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
What's Your Reaction?






